Barharia : पूजा पंडाल में महिलाओं के साथ असामाजिक तत्वों ने की अश्लील हरकत, सौहार्द बिगाड़ने की हुई कोशिश


पूजा पंडाल में महिलाओं के साथ असामाजिक तत्वों ने की अश्लील हरकत, सौहार्द बिगाड़ने की हुई कोशिश

पदाधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर माहौल को कराया शांत

बड़हरिया (सिवान) : थाना क्षेत्र के लकड़ी दरगाह स्थित गड़हा मोड़ पर स्थापित दुर्गा पूजा पंडाल में शुक्रवार रात्रि करीब साढ़े ग्यारह बजे असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई । आसामाजिक तत्वों ने पूजा पंडाल में पहुंचकर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू किया । पूजा पंडाल आयोजकों द्वारा इसका विरोध करने पर आसामाजिक तत्वों ने आयोजक दल के साथ हाथापाई शुरू कर दिए । बताया जाता है कि पड़ोस के कुरैसी मुहल्ले के आधा दर्जन असामाजिक तत्वों ने पूजा पंडाल के पास आकर पूजा कर रही महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की करना शुरू कर दी । जिससे पूजा समिति के लोग आक्रोशित हो गए । आक्रोशित लोगों ने एक असामाजिक तत्व को घटना स्थल पर पकड़ लिया और पिटाई कर उसे छोड़ दिया । इसी क्रम में भागते हुए असामजिक तत्वों ने पूजा पंडाल तोड़ दिया । जिससे एक मूर्ति टूट गई । उसके बाद असामाजिक तत्व अपने आवास कुरैसी मुहल्ला पहूंचकर ईट पत्थर चलाने लगे । साथ ही हड्डियां और अवर्जित पदार्थ भी फेंके । पथराव और मूर्ति तोड़े जाने की घटना से नाराज पूजा समिति के सदस्यों सहित अन्य ग्रामीणों ने लकड़ी थावे मुख्यमार्ग को आगजनी करते हुए जाम कर दिया । पूजा समिति के सदस्यों ने कहा की अगर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहती तो शायद ऐसी घटना नहीं होती । पूजा समिति के अध्यक्ष सन्तोष चौहान ने बताया कि पूजा स्थल पर एएसआई मो फारूक अंसारी सहित अन्य पुलिस कर्मी तैनात थे । लेकिन दस बजते ही पूजा स्थल से निकल गए । उसके बाद असामाजिक तत्वों को बल मिल गया । इस घटना में एक महिला सहित 6 युवक घायल हो गए । जिसमें लकड़ी दरगाह के नथुनी साह का पुत्र लक्षमण साह, बनारसी साह का पुत्र सतेंद्र साह, जितेंद्र महतो का पुत्र चंदन कुमार, गोपाल साह का पुत्र विकेश कुमार सहित अन्य घायल हैं । सभी घायलों को बड़हरिया पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है । जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया । वहीं गंभीर रूप से घायल नथुनी साह के पुत्र लक्षमण साह की चिंता जनक हालत देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया गया । जहां उनका इलाज चल रहा है । पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी अगर समय से पूजा पंडाल पर तैनात रहते तो शायद ऐसी घटना नहीं घटती । लगभग एक बजे रात में त्रिलोकाहाता चौकी इंचार्ज शिवशंकर प्रसाद व एएसआई शैलेन्द्र कुमार राय दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया । घटना की सूचना पाकर एसडीओ रामबाबू बैठा, एसडीपीओ जितेंद्र पाण्डेय, पुलिस इंस्पेक्टर उमेश कुमार, अंचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव, बड़हरिया थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच दोनों पक्षों के लोगों को बुलाकर समझा-बुझाकर माहौल को शांत कराया । इस दौरान एसडीपीओ जितेंद्र पाण्डेय ने कहा कि दोनों पक्षों से गलती हुई है । अगर कोई असामाजिक तत्व गलती कर रहा है तो इसकी सूचना पुलिस को देते न कि कानून अपने हाथ में लेते । एसडीपीओ ने कहा कि दोषी को बख्शा नहीं जाएगा । अगर इस संदर्भ में लिखित आवेदन दी जाती है तो दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी । दोनों पक्ष अपनी शिकायत लिख कर दें । एसडीओ राम बाबू बैठा ने कहा कि पंचायत चुनाव का समय चल रहा है, यदि जानबूझकर कोई विवाद करता है या कराता है ताकि चुनाव में फायदा हो, तो उसे भी बख्शा नहीं जाएगा । पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक में भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा, संतोष चौहान, आनंद सिंह, परमेश्वर कुमार विश्व हिंदू परिषद सहमंत्री सिवान, सामाजिक कार्यकर्ता मुन्ना पटेल, मुखिया कयूम मियां, बाबूदीन मियां, कन्हैया प्रसाद, वाल्मीकि प्रसाद, लालबहादुर शास्त्री, सरपंच एबरार अहमद पकड़ी सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ