पंचायत सुंदरपुर, हथिगाई, कुड़वा में किसान चौपाल का हुआ आयोजन
बड़हरिया (सिवान) : आत्मा सिवान के सौजन्य से आयोजित आज दिनांक 28/10/2021 दिन गुरुवार को बड़हरिया प्रखण्ड के सुंदरपुर पंचायत के लक्ष्मीचक गांव में, हथिगाई पंचायत के हथिगाई गांव में, कुड़वा पंचायत के सुरवलिया गांव में किसान चौपाल का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संचालन सहायक तकनीकी प्रबन्धक रविशंकर सिन्हा द्वारा किया गया । रामजन्म गुप्ता कृषि समन्यवक ने रबी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी । साथ में फसलो में लगने वाले रोग व कीट के रोकथाम के बारे में भी जानकारी दी । राजेश सिंह प्रखंड उद्यान पदाधिकारी ने उद्यान विभाग के सभी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी । इस दौरान ब्रेजेश कुमार पाठक कृषि समन्यवक ने कृषि यांत्रिकीकरण योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। नौशाद अहमद ने जल जीवन हरियाली, जल संचयन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड के बारे में जानकारी दी । वहीं सहायक तकनीकी प्रबन्धक दीपशिखा ने आत्मा योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी । कार्यक्रम में राजेश सिह प्रखंड उधान पदाधिकारी, कृषि समन्यवक रामजन्म गुप्ता, ब्रेजेश कुमार पाठक, नौशाद अहमद, सहायक तकनीकी प्रबन्धक रविशंकर सिन्हा एवं दीपशिखा, किसान सलाहकार अशोक कुमार, संजीव कुमार श्रीवास्तव, रमेश कुमार गिरि, किसान रूदल सिंह, केदार प्रसाद, सन्तोष कुमार, परशुराम प्रसाद, लालमुनी देवी, सुगान्ती देवी, चन्दा देवी, मीरा देवी सहित अन्य किसान उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ