थाना परिसर में छठ पर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
बड़हरिया (सिवान) : बड़हरिया थाना परिसर में छठ महापर्व को लेकर शुक्रवार शाम शांति समिति की बैठक की गई । बैठक की अध्यक्षता सीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव और थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने संयुक्त रूप से की । बैठक में छठ पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर क्षेत्र वासियों से अपील की गई । इस दौरान सीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आए लोगों से छठ घाट की स्थिति का जायजा लिया । इस दौरान जमुना गढ़, बदरजिमी बाजार, औराई, रोहड़ा, सुंदरपुर, रानीपुर आदि छठ घाटों की चर्चा की गई । घाटों पर लाइट की पर्याप्त व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया । थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि छठ घाटों पर महिलाओं द्वारा अर्घ्य देने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से घाट की घेराबंदी जरूरी है । संवेदनशील छठ घाटों पर प्रशासन द्वारा चौकीदार की तैनाती की बात कही गई । वहीं अंचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आस्था के इस महापर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए । प्रशासन आपके साथ है । बैठक में अंचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, एएसआई राजेश कुमार सहित पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद, निवर्तमान जिला पार्षद जुल्फेकार अहमद उर्फ मिठू बाबू, अरमान खान, छोटेलाल शर्मा, शक्ति सिंह, मनोज कुमार सिंह, अमरेन्द्र मांझी, हरेंद्र कुशवाहा, डॉ. अमीरूल, लियाकत अली, पारस प्रसाद यादव, इमरान अहमद, शैलेन्द्र सिंह, सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ