जीविका दीदी ने चलाया मद्यनिषेध जागरुकता अभियान
बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड के ऐतिहासिक यमुना गढ़ कोईरीगांव परिसर में शराब एवं अन्य किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थो के सेवन, बिक्री व व्यापार का पूर्ण बहिष्कार हेतु जीविका प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक प्रीतम कुमार की अध्यक्षता में मद्यनिषेध जागरूकता अभियान चलाया गया । इस जागरूकता अभियान को संबोधित करते हुए बी पी एम प्रीतम कुमार ने बहुचर्चित बिलौरी (गुठनी) शराब कांड में मृत लोगों के परिवारजनों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की । उन्होंने शराब एवं अन्य नशीले पदार्थो के सेवन से जन्मे दुष्परिणाम को जागरूकता संदेश के रूप में जीविका दीदी के माध्यम से प्रखंड क्षेत्र के सभी घरों तक पहुंचाने की बात कही । इस बाबत कोईरीगांव के हरदिया ग्राम से इसकी शुरुआत की गई । जागरूकता अभियान में शामिल जीविका दीदियों ने सरकार के पूर्ण शराबबंदी को सफल बनाने के लिए एवं किसी भी प्रकार के नशे के सेवन को अपने परिवार में कड़ाई से लागू करने की शपथ भी ली । इस जागरूकता अभियान में क्षेत्रीय समन्वयक श्री रवि प्रकाश पांडे, संतोष कुमार, सामुदायिक समन्वयक रजनीश, मनिशा कुमारी, राजेश कुमार एवं जीविका दीदी नीलम देवी, रंजिता देवी, प्रमिला देवी, कृपा कुमारी एवं अन्य शामिल हुईं
0 टिप्पणियाँ