बड़हरिया में किसानों के बीच हुआ बीज वितरण
बड़हरिया (सिवान) : प्रखण्ड में शनिवार को किसानों के बीच बीज वितरण किया गया । किसानों के बीच बीज वितरण में मिनी कीट मसूर और चना 80 प्रतिशत अनुदान, अनुदानित मसूर 50 प्रतिशत अनुदान, जीरो टीलेज गेहूं प्रत्यक्षण 100 प्रतिशत अनुदान में दिया गया । बीज वितरण के दौरान दलहनी फसल लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया । एटीएम सतीश सिंह ने बताया कि दलहन फसलों को लगाने से मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ती है । दलहनी फसलों के जड़ में राईजोबियम नामक बैक्टिरिया पाए जाते हैं । जो वायुमंडल के नाइट्रोजन को अपने जड़ में इक्ठ्ठा कर के रखते हैं । जिससे फसल में यूरिया की कम आवश्यकता होती है । इस दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी रवि शुक्ल, डीलर टुनटुन सिंह, प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिंह, सहायक तकनीकी प्रबन्धक रविशंकर सिन्हा एवं दीपशिखा, कृषि समन्यवक रामजन्म गुप्ता, उमेश सिंह, ब्रेजेश कुमार पाठक, रामजी शुक्ल, मनोज कुमार मिश्रा, नौसाद अहमद, किसान सलाहकार कुमार रामू, राजीव केशरी, दिलिप कुमार, संजीव श्रीवास्तव, अशोक कुमार की उपस्थिति में किसान अमर कुमार सिंह, सतेन्द्र सिंह, असिम अली, शशिप्रकाश, कमलेश्वर प्रसाद, उमेश यादव, मनोज कुमार, ब्रह्मा सिंह, कलावती देवी, रिना देवी, फुलमती देवी, सुगान्ती देवी सहित 150 किसानों के बीच बीज वितरण किया गया ।
0 टिप्पणियाँ