Barharia : रजिस्ट्री कचहरी में नहीं दिख रही पहले जैसी रौनक


बड़हरिया रजिस्ट्री कचहरी में नहीं दिख रही पहले जैसी रौनक

बड़हरिया (सिवान) : बड़हरिया रजिस्ट्री कचहरी में पहले जैसी रौनक नहीं दिख रही । रजिस्ट्री कराने के लिए लोगों की जो भीड़ पहले लगती थी, अब नहीं दिख रही । आजकल रजिस्ट्री कचहरी में आने वाले लोगों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रहा है । जिससे अपनी जीविकोपार्जन हेतु रजिस्ट्री कचहरी पर आश्रित बहुत से लोगों को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है । गौरतलब है कि प्रखंड क्षेत्र में कल कारखानों और कुटीर उद्योगों की किल्लत के कारण बहुत से लोग अपने रोजगार को लेकर रजिस्ट्री कचहरी पर आश्रित हैं । अब ऐसे में जब कचहरी आने वाले लोगों की संख्या में कमी आई है तो लोगों का रोजगार प्रभावित होने लगा है । इसके कारण के बारे में पूछे जाने पर स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में रोजगार की कम संभावनाएं होने के कारण लोगों को बाहर जाकर दूसरे राज्यों के कल कारखानों में काम करना पड़ता है । बीच में कोरोना के कारण लोगों का रोजगार छीन गया । जिनसे उनकी आर्थिक स्थिति काफी प्रभावित हुई । बीच में पर्व त्योहारों को लेकर कार्य बाधित रहा । जिससे प्रखंड के अधिकांश लोगों को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है । इसी कारण आजकल रजिस्ट्री भी कम हो रही है । परिणामत: कचहरी में पहले के अपेक्षा कम रौनक दिख रहा है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ