बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान के तहत शराब बंदी के लिए लोगों को जागरूक करने के उदेश्य से विद्यालयों में प्रभात फेरी निकाली गई । बीईओ शिव शंकर झा के निर्देशानुसार नशामुक्ति के प्रति लोगों को जागरूक करने के उदेश्य से शुक्रवार सुबह प्रभात फेरी निकाली गई । इसी क्रम में प्रखंड के सुंदरी सरकारी विद्यालय के शिक्षकों और बच्चों ने भी प्रभात फेरी निकालकर लोगों को शराब से दूरी बनाने और शराब बंदी के पक्ष में नारे लगाए । इस मौके पर प्रधानाध्यापिका अंजलि देवी, शिक्षक रामसूरत पड़ित, उमेश चंद्र कुमार उर्फ मिंटू सर, सतेंद्र प्रसाद, संकेश जी, मनोज जी, सुमन देवी आदि अन्य शिक्षकों सहित विद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थी शामिल हुए ।
0 टिप्पणियाँ