Barharia : बड़हरिया के रोहड़ा कला में आपसी रंजिश में चली गोली


बड़हरिया के रोहड़ा कला में आपसी रंजिश में चली गोली
बड़हरिया (सिवान) : थाना क्षेत्र के कैलगढ़ दक्षिण पंचायत के रोहड़ा कला गांव में रविवार सुबह 7 बजे के करीब आपसी रंजिश के कारण दो लोगों के बीच तनातनी हो गई । जिसके बाद रोहड़ा कला के मनवर निवासी सुधीर सिंह पिता बेच्चू सिंह ने रोहड़ा कला के ही लड्डू कुशवाहा पिता पसराम कुशवाहा पर गोली चला दी । संयोगवश गोली लड्डू सिंह के सिर को छूते निकल गई । जिससे वो बाल-बाल बच निकले । जिसके बाद लड्डू कुशवाहा द्वारा घटना स्थल पर सुधीर सिंह की जमकर पिटाई कर दी गई । घटना की सूचना पाकर जिला और बड़हरिया पुलिस प्रशासन ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और मौके वारदात से हथियार जब्त कर लिया । सूत्रों अनुसार दोनों के बीच चुनावी रंजिश बनी हुई थी । घटना रोहड़ा कला गांव के चबूतरा के पश्चिम दीनानाथ कुम्हार के घर के पास घटी । इस संदर्भ में पूछे जाने पर दीनानाथ पड़ित ने बताया कि घटना के समय वो यहां मौजूद नहीं थे । घटना का एक पहलू मछली विवाद से भी जुड़ा बताया जा रहा है । इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है । पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए इसके जांच में जुट गई है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ