बड़हरिया (सिवान) : लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ सोमवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया । नहाय-खाय के दिन पवित्रता पूर्वक नहाने के बाद व्रतियों ने चने की दाल, लौकी की सब्जी आदि खाकर पूरे दिन निर्जला उपवास रखा । इसके बाद पर्व के दूसरे दिन मंगलवार शाम में व्रतियों ने खरना किया । व्रतियों ने शाम में सूर्य देवता और छठी मईया की पूजा अर्चना की । गुड़ और चावल की खीर बनाई । नैवेद्य अर्पित कर छठ व्रतियों ने प्रसाद के रूप में इसे ग्रहण किया । इसके साथ ही 36 घंटा का निर्जला व्रत शुरू हो गया । जो कि सप्तमी के दिन उगते सूर्य के अर्घ्य के साथ समाप्त होता है । खरना के दिन व्रतियों में पर्व को लेकर काफी आस्था देखी गई । खरना को लेकर शुद्धता पर विशेष ध्यान रखा गया । व्रतियों ने खरना हेतु मिट्टी के नये चूल्हे और आम की लकड़ी से खरना का भोजन बनाया ।
0 टिप्पणियाँ