Barharia : बड़हरिया में छठ महापर्व को लेकर उमड़ रही भारी भीड़


बड़हरिया में छठ महापर्व को लेकर उमड़ रही भारी भीड़
बड़हरिया (सिवान) : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर बड़हरिया में लोगों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है । छठ को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है । जिसके कारण पहले के मुकाबले लोगों का शहर में ज्यादा आवागमन होने लगा है । परिणामत: शहर में ज्यादा भीड़ लग रही है । सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा भीड़ देखी गई । भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस प्रशासन व्यस्त दिखी । छठ महापर्व के अलावा सोमवार को मतगणना नियुक्ति के लिए परमिशन हेतु प्रखंड कार्यालय पहुंचे प्रत्याशियों के कारण भी भीड़ बनी रही । शहर के थाना चौक, जामो रोड, कचहरी रोड, पुरानी बाजार सभी जगहों पर लोगों की भीड़ बनी रही । आगामी छठ महापर्व को लेकर लोग खरीदारी में जुट गए हैं । कपड़ा, दऊरा, कलसुप, दीया, ढकनी, मिट्टी के बर्तन, आभूषण, पटाखे, फल आदि के खरीदारी के लिए दुकानों पर जमकर भीड़ लग रही है । बाजार छठ के जरूरी सामानों से सज गया है । महिलाओं में खरीदारी को लेकर खास उत्साह दिख रहा है । हालांकि महंगाई के कारण खरीदारी पर इसका असर पड़ रहा है । बच्चे नए कपड़े खरीदवाने को लेकर काफी रोमांचित दिखे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ