सर्व स्माइल फाउंडेशन के सदस्य कैफ ने अपने जन्मदिन पर किया ब्लड डोनेट
सिवान : सर्व स्माइल फाउंडेशन के सदस्य व प्रेस रिपोर्टर कैफ हाशमी ने अपने जन्मदिन पर ब्लड डोनेट कर युवाओं को इसके प्रति जागरूक किया है । कैफ ने सिवान ब्लड बैंक में जाकर अपना कीमती बी पॉजिटिव ब्लड डोनेट किया । अपने जन्मदिन को यादगार बनाने और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के उदेश्य से कैफ ने यह सराहनीय कार्य किया । इसके लिए सर्व स्माइल फाउंडेशन के सभी सदस्यों ने कैफ की प्रशंसा की और उनके हौसले को सलाम किया है । साथ ही टीम द्वारा हर संस्थाओं के सदस्यों से कैफ की भांति जन्मदिन मनाने की अपील की गई । मौके पर संस्थापक सह अध्यक्ष कैफ सुल्तान, संस्थापक सह उपाध्यक्ष अल्ताफ रजा, सदस्य लड्डन खान, सदस्य गुड्डू कुमार, सदस्य इकबाल कयूम, सदस्य याहिया वसीम, सदस्य इरशाद खान आदि मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ