बड़हरिया में 19 दिसंबर से शुरू होगा बाबा साहब गांधी मजहरुल हक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट
बड़हरिया (सिवान) : बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालय मैदान परिसर में 19 दिसंबर से बाबा साहब गांधी मजहरुल हक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा साहब गांधी मजहरुल हक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 19 दिसंबर से आयोजित किया जा रहा है । जिसको लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं । बताया जाता है कि बड़हरिया प्रखंड कार्यालय मैदान में लगभग 25 वर्षों से क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आयोजन होते रहा है । जिसमें बिहार और बाहर के खिलाड़ियों को भी बुलाया जाता रहा है । मैच के आयोजन को लेकर फिलहाल में पिच मरम्मती का कार्य जारी है । विदित हो कि प्रखंड के क्रिकेट प्रेमियों को इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार रहता है । मैच देखने के किए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ती है ।
0 टिप्पणियाँ