बड़हरिया (सिवान) : बड़हरिया थाना परिसर में शनिवार को आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में प्राप्त कुल 7 आवेदनों में 4 का निष्पादन मौके पर ही कर दिया गया । इस दौरान अंचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव, सीओ साहब के बड़ा बाबू मुस्ताक अहमद और थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने संयुक्त रूप से आवेदकों की समस्याएं सुनी और उनका निष्पादन किया । अंचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कुल 7 आवेदन आए हुए थे, जिनमें से 4 आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया । शेष 3 आवेदकों को अगले शनिवार को बुलाया गया है ।
0 टिप्पणियाँ