बड़हरिया (सिवान) : थाना क्षेत्र के बड़हरिया-जामो मुख्यमार्ग के एक्सिस बैंक के पास विकास प्रेस के सामने एक बाइक पर सवार तीन बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी । मृतक महादेवा ओपी थाना क्षेत्र का दीनानाथ सोनी (70 वर्ष) बताया जाता है । घटना लगभग 5 बजे शाम की है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक जामो थाना क्षेत्र के माधोपुर में सोमवार को शादी समारोह में शामिल होने अपने बेटी के घर आए थे । जो मंगलवार को बड़हरिया-जामो रोड स्थित एक्सिस बैंक के पास शाम 5 बजे के करीब सड़क पर पैदल टहल रहे थे । तभी एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने पीछे से उनके सिर में गोली मार दी और पिस्टल लहराते हुए जामो की तरफ फरार हो गए । घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, एएसआई शैलेन्द्र राय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर घायल को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया । हालात चिंताजनक देखते हुए उन्हें सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया । जहां उनकी मौत हो गई ।
0 टिप्पणियाँ