बड़हरिया के दुधईबारी में मिट्टी जांच कार्यक्रम का आयोजन
चलंत मिट्टी जांच प्रयोगशाला वाहन से जांची गई मिट्टी की गुणवत्ता
बडहरिया (सिवान) : प्रखंड के लकड़ी पंचायत के दुधईबारी गांव में जिला कृषि कार्यालय सिवान अन्तर्गत सहायक निदेशक रासायन सिवान के द्वारा प्रखंड कृषि पदाधिकारी रवि शुक्ल के आदेशानुसार प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिंह, सहायक तकनीकी प्रबन्धक रविशंकर सिन्हा एवं दीपशिखा, किसान सलाहकार मनोज कुमार मेहता की उपस्थिति में मिट्टी जांच कार्यक्रम चलाया गया । सर्वप्रथम प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिंह ने किसानों को मिट्टी और मिट्टी का नमूना लेने तथा उर्वरक के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी । इस कार्यक्रम में कृषि विभाग प्रमंडल छपरा से आए लैब टेक्नीशियन बिट्टू कुमार एवं वाहन चालक शैलेश कुमार द्वारा मिट्टी के नमूने को संग्रहित कर वाहन के लैब में इसका जांच किया गया । इस दौरान कार्यक्रम में जीविका भी.आर.पी. जयप्रकाश प्रसाद, किसान विश्वनाथ चौधरी, बाबुराम चौधरी, सुदामा यादव, रमभिरता देवी, परशुराम यादव, राजेंद्र यादव, चिंता देवी, प्रमीला देवी, बिन्दा देवी, लीलावती देवी सहित अन्य किसानों के मिट्टी नमूना का जांच किया गया ।
0 टिप्पणियाँ