नमी युक्त क्षेत्र में जीरो टीलेज मशीन से गेहूं की बुवाई है उत्तम : प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिंह
बड़हरिया (सिवान) : प्रखण्ड के पडरौना पंचायत के मीर सुरहिया गांव में जीरो टिलेज प्रत्यक्षण के लाभुक किसान आसिम अली, अली रजा, मीरा देवी, प्रमिला देवी के खेत में प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिंह, सहायक तकनीकी प्रबन्धक रविशंकर सिन्हा, कृषि समन्यवक नौसाद अहमद, उमेश कुमार सिंह, किसान सलाहकार संजीव कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में जीरो टीलेज मशीन से हाथ एवं कम्बाईन से कटे धान के खेत में जीरो टीलेज मशीन से गेहूं की बुवाई कराई गयी । बुवाई के पहले जीरो टिलेज मशीन और उसके बुवाई से लाभ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई । साथ ही कृषि पदाधिकारियों ने बताया कि खेत में अधिक नमी होने के कारण किसान को गेहूं की बुवाई मे देरी का सामना करना पड़ता है । देरी से बुवाई करने से उत्पादन में कमी आ जाती है । किसानों को खेत को जोत कर सुखाने के लिए छोड़ना पडता है । जिससे खर्च अधिक आता है । अगर नमीयुक्त खेत में किसान जीरो टिलेज मशीन से गेहूं की बुवाई कराते हैं तो खर्च भी कम आएगा और समय पर आसानी से बुवाई की जा सकती है । साथ ही उत्पादन भी अधिक होगा । इस विधि से बुवाई कराने से एक एकड़ में 5 से 7 हजार रुपए की बचत होती है ।
0 टिप्पणियाँ