Barharia : अनुराग इलेवन ने फरहान इलेवन को चार विकेट से दी शिकस्त


अनुराग इलेवन ने फरहान इलेवन को चार विकेट से दी शिकस्त
बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड मुख्यालय मैदान परिसर में खेले जा रहे बाबा साहब गांधी मजहरुल हक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में अनुराग इलेवन की टीम ने फरहान इलेवन को चार विकेट से शिकस्त दी । अनुराग इलेवन की टीम ने 16 वें ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया । टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी फरहान इलेवन की टीम 161 रन पर ऑल आउट हो गई । जिसके बाद जवाब में उतरी अनुराग इलेवन टीम ने शानदार पारी खेलते हुए 16 वें ओवर में ही चार विकेट से मैच अपने नाम कर लिया । अपनी शानदार पारी की बदौलत अनुराग इलेवन के धाकड़ बल्लेबाज अरविंद भाटिया को मैन ऑफ द मैच चुना गया । मैच के अंत तक दर्शकों में उत्साह बना रहा । मैच का लुत्फ उठा रहे दर्शकों ने जमकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया । मैच देखने के लिए दूसरे दिन भी दर्शकों की भीड़ लगी रही । आयोजकों की तरफ से खिलाड़ियों को भरपूर प्यार सनेह दिया गया । इस दौरान इस टूर्नामेंट मैच के अध्यक्ष जकरिया खान ने सभी खिलाड़ियों और दर्शकों को खेल का महत्त्व बताया । उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की । जीतने वाले को बधाई और हारने वाले को शुभकामना दी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ