बड़हरिया (सिवान) : मंगलवार रात्रि अचानक मौसम में आए बदलाव व बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र में तापमान लुढ़ककर 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया । बुधवार पूरा दिन तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम बना रहा । आद्रता 93 प्रतिशत आंकी गई । बारिश के कारण ठंड का प्रकोप इस कदर बढ़ गया कि पूरे दिन लोगों के तन स्वेटर और चादर से ढके रहे । शाम होते कनकनी शुरू हो गई । बाजारों से रौनक गायब रहा । खरीदारी कर शीघ्र ही लोग अपने घरों में दुबक गए । बढ़ते ठंड के कारण माल मवेशी, छोटे-छोटे बच्चों और बुजुर्गो सहित सभी की परेशानियां बढ़ती नजर आ रही हैं । मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे तक हल्की बारिश के साथ शीतल हवाएं चलेंगी । 1 तारीख तक आसमान में बादल छाए रहेंगे । ठंड का प्रकोप इसी तरह जारी रहा तो एक सप्ताह तक विद्यालय बंद होने की संभावना जताई जा रही है । प्रखंड क्षेत्र में बढ़ते ठंड को देखकर गर्म कपड़ों की दुकानों पर अन्य दुकानों की अपेक्षा ज्यादा भीड़ देखी गई ।
0 टिप्पणियाँ