Barharia : नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर किसानों को किया गया जागरूक


नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर किसानों को किया गया जागरूक
बड़हरिया (सिवान) : बड़हरिया प्रखंड के बड़हरिया पंचायत के खानपुर में किसान राजनारायण प्रसाद के दरवाजे पर आत्मा सिवान के सौजन्य से नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर कृषि योजनाओं जैसे फसल अवशेष प्रबन्धन, मशरूम की खेती, समेकित कृषि, उर्वरक आदि के बारे में विस्तार से बताया गया और किसानों को इसके प्रति जागरूक किया गया । नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति स्योर सक्सेस कला जत्था की ओर से प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिंह, सहायक तकनीकी प्रबन्धक रविशंकर सिन्हा एवं दीपशिखा कृषि समन्यवक रामजन्म के देख-रेख में किया गया । वहीं कोईरीगांवा पंचायत के कोईरीगांवा गाव में निलम देवी के दरवाजे पर भी हुआ नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया । इस दौरान कृषि विभाग के पदाधिकारी गण मौजूद रहे । प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह ने बताया कि जय राम पाल जिला कृषि पदाधिकारी सह प्रभारी परियोजना निदेशक आत्मा सिवान के आदेशानुसार प्रखंड क्षेत्र में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ताकि इसके माध्यम से किसानों को जागरूक किया जा सके । मिशन स्योर सक्सेस कला जत्था की संचालिका रतना जा, कलाकार उदय सागर, गौतमी, चंचला, भीम कुमार, कामेश्वर पाण्डेय (ढोलक वादक), परमेश्वर कुमार राम द्वारा नुक्कड़ नाटक व गीत-संगीत प्रस्तुति के माध्यम से किसानों को जागरूक किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ