Barharia : कैलगढ़ प्रीमियर लीग के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में झूम उठे दर्शक


कैलगढ़ प्रीमियर लीग के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में झूम उठे दर्शक

कलीम इलेवन माधोपुर की टीम ने सिटी इलेवन सिवान को 11 वें ओवर में ही दी शिकस्त

बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड क्षेत्र के कैलगढ़ उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के खेल प्रांगण में कैलगढ़ प्रीमीयर लीग के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में मंगलवार को कलीम इलेवन माधोपुर की टीम ने सिटी इलेवन सिवान की टीम को 11 वें ओवर में ही शिकस्त दे डाली । इस पहले सेमीफाइनल मैच में कलीम इलेवन माधोपुर के टीम कैप्टन कलीम ने टॉस जीतकर सिवान सिटी इलेवन की टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया । पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिवान सिटी इलेवन की टीम का शुरुआत अच्छा नहीं रहा और उसके दोनों ओपनर बल्लेबाज कमलेश नागरकुटी और संटू बहुत ही जल्द आउट हो गए । उसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए कैप्टन जानेआलम (46 रन ) और सैफ (50 रन) के अच्छी बल्लेबाजी की बदौलत सिवान सिटी इलेवन की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 146 रन बना सकी । जवाब में उतरी कलीम इलेवन माधोपुर की टीम ने बड़ी ही असानी से 11 वें ओवर की तीसरी गेंद पर जीत हासिल कर ली । कलीम इलेवन माधोपुर टीम की तरफ से बिट्टू तिवारी ने शानदार पारी खेलते हुए 68 रन बनाया । अपने धाकड़ बल्लेबाजी के दौरान बिट्टू तिवारी ने 7 छक्के एवं 4 चौके लगाये । इस दौरान मैच देख रहे दर्शक आनंद से झूम उठे । दर्शकों ने तालियों के गरगराहट के साथ खिलाड़ियों का जमकर हौसला बढ़ाया । उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बिट्टू तिवारी को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया । पहले दिन के इस सेमीफाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता अनुरंजन मिश्रा, पंकज पांडे, राजेश गिरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर टूर्नामेंट मैच का उद्घाटन किया । अनुरंजन मिश्रा ने कहा कि बड़हरिया के पश्चिमी क्षेत्र में कोई बढ़िया खेल का मैदान नहीं है । जिससे कि यहां के खिलाड़ियों को दूसरे जगह जाकर अभ्यास करना पड़ता है । सरकार से मांग करता हूं कि कैलगढ़ के इस ऐतिहासिक मैदान को स्टेडियम बनाया जाए ताकि खेल के क्षेत्र में युवाओं को अच्छा भविष्य मिल सके ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ