मशरूम उत्पादन पर आधारित किसान पाठशाला के लिए किसानों का हुआ चयन
बड़हरिया : प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिंह ने बताया कि आत्मा सिवान के सौजन्य से मशरूम उत्पादन से संबंधित किसान पाठशाला का आयोजन कर किसानों को मशरूम उत्पादन के तरीके सिखाए जाएंगे । इसके लिए शनिवार को बड़हरिया के खानपुर गांव में खानपुर महिला खाद्य सुरक्षा समूह के बैठक में इसके लिए सदस्यों का चयन किया गया । इसका चयन प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिंह, सहायक तकनीकी प्रबन्धक रविशंकर सिन्हा एवं दीपशिखा की उपस्थिति में किया गया । इसमें 26 महिला किसानों को चयनित किया गया । जिसमें अनिता देवी को संचालक चुना गया । प्रभारी तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह ने बताया इसके लिए छः सत्र में प्रशिक्षण दिया जाता है । इस पाठशाला में मशरूम उत्पादन के बारे में बैग बनाने से लेकर तुड़ाई और मशरूम का उत्पाद बनाने के बारे में जानकारी दी जाएगी । इसमें समूह के लोगों को गेहूं के भूसा का व्यवस्था करना होगा । बीज, पॉलीथिन फार्मलिन अन्य सामग्री आत्मा सिवान द्वारा 100 प्रतिशत अनुदान पर दिया जाएगा । मशरूम उत्पादन पर पाठशाला का आयोजन पहली बार आत्मा सिवान द्वारा किया जा रहा है । इस मौके पर अनिता देवी, फूलमति देवी, लिलावती देवी, राजमुनी देवी, सरस्वती देवी, बबीता देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ