Barharia_Siwan : रबी वर्ष 2021-2022 में दो किसान पाठशाला का होगा आयोजन


रबी वर्ष 2021-2022 में दो किसान पाठशाला का होगा आयोजन

दूसरे किसान पाठशाला के आयोजन के लिए बैठक संपन्न

बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड में रबी वर्ष 2021-2022 में कृषि विभाग द्वारा दो किसान पाठशालाओं का आयोजन प्रस्तावित है । पहला मशरूम उत्पादन और दूसरा जीरो टिलेज मशीन से बुवाई संबंधित है । मशरूम उत्पादन पर किसान पाठशाला का चयन पहले ही हो गया है । जो बड़हरिया पंचायत के खानपुर गाव में खानपुर महिला खाद्य सुरक्षा समूह में चलाया जाएगा । वहीं दूसरे किसान पाठशाला के आयोजन के लिए गुरुवार को पड़रौना पंचायत के सवना गांव में बैठक आयोजित की गई । बैठक में प्रखंड तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिंह ने बताया कि यह बैठक माननीय जयराम पाल जिला कृषि पदाधिकारी सह प्रभारी परियोजना निदेशक, कालिकांत चौधरी उप परियोजना निदेशक आत्मा सिवान के आदेशानुसार रबी किसान पाठशाला जीरो टिलेज मशीन से गेहूं की बुवाई पर आधारित है । इसका उद्देश्य दूसरा किसान पाठशाला जो कि जीरो टिलेज मशीन से गेहूं बुवाई पर आधारित है के लिए सदस्यों और संचालक का चयन करने से है । उन्होंने बताया कि पड़रौना खुर्द पंचायत के सवना गांव में ही दूसरे किसान पाठशाला का आयोजन किया जाना है। जिसके लिए आज प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह, सहायक तकनीकी प्रबंधक रविशंकर सिन्हा एवं दीपशिखा कृषि समन्यवक नौसाद अहमद, किसान सलाहकार संजीव कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में संचालक और सदस्यों का चयन किया गया । बैठक के दौरान सहायक तकनीकी प्रबन्धक रविशंकर सिन्हा ने बताया कि किसान पाठशाला का आयोजन नयी तकनीक से खेती पर आधारित है । जिसमें 26 किसानों का चयन किया गया । जिसमें से मिथरंजन कुमार को संचालक चुना गया । इस अवसर पर कृषि समन्वयक नौशाद अहमद ने किसानों को डीएपी के जगह मिक्चर का प्रयोग करने की सलाह दी चाहिए। उन्होंने कहा बदलते मौसम में जीरो टिलेज मशीन से गेहूं की बुवाई उत्तम विधि है । इस मौके पर मिथरंजन कुमार, प्रिन्स कुमार, विनोद कुमार, दीपक कुमार, सतेन्द्र सिंह, अनुप कुमार, कुमार, राजेश सिंह, उषा देवी, रीता देवी, सिमा देवी सहित अन्य किसान उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ