बड़हरिया (सिवान) : जिले का सबसे बड़ा और चर्चित प्रखंड बड़हरिया प्रखंड प्रमुख पद चुनाव को लेकर सोमवार को चर्चा में बना रहा । प्रखंड प्रमुख के चयन को लेकर प्रखंड और जिले में दिन भर कयासों का बाजार गर्म रहा । रहीमा खातून और लैला बेगम के बीच प्रखंड प्रमुख पद की प्रबल दावेदारी देखने को मिली । दोनों को समान समर्थन प्राप्त हुए । जिसके बाद एसडीओ परिसर में एसडीओ रामबाबू बैठा द्वारा लकी ड्रा कराया गया । जिसमें हबीबपुर निवासी रहीमा खातून पति मिन्हाज उर्फ सल्लू की जीत हुई । जीत के बाद समर्थकों में खुशी की लहर है ।
0 टिप्पणियाँ