आपसी वर्चस्व की लड़ाई में चली गोली
बड़हरिया (सिवान) : थाना क्षेत्र के गौसीहाता गांव में शनिवार को आपसी वर्चस्व की लड़ाई में करीब 20 राउंड फायर किया गया । गोली चलने की आवाज सुनकर भगदड़ मच गया और दहशत का माहौल कायम हो गया । जिसके कारण गौसीहाता बाजार की दुकानें बंद हो गई । परिणामत: बाजार पर सन्नाटा छा गया और लोग इधर उधर भागने लगे । जानकारी के अनुसार गौसीहाता गांव में शनिवार दोपहर 3 बजे के करीब पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों की आपसी वर्चस्व की लड़ाई के कारण झगड़ा हो गया । झगड़ा में करीब 20 राउंड गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई है । घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर, एस आई राजेश कुमार, एएसआई शैलेश सिंह सहित मुफस्सिल थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का मुआयना किया । त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य अभियुक्त शहबाज को गिरफ्तार कर लिया । प्राप्त जानकारी अनुसार इस वर्चस्व की लड़ाई में दोनों तरफ से दो लोग घायल हो गए । एक पक्ष से गौसीहाता गांव के ही अली अहमद का पुत्र साबिर अली घायल हो गया और दूसरी तरफ से आरा मशीन संचालक अलीमुद्दीन का एक कर्मचारी शमशेर गंभीर रूप से घायल हो गया । दोनों को इलाज हेतु बड़हरिया भेजा गया । जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए शमशेर को सिवान रेफर कर दिया गया । वहीं साबिर अली को उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया । घटनास्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार गौसी हाता गांव में आरा मशीन का संचालक अलीमुद्दीन का पुत्र शाहबाज आपसी वर्चस्व की लड़ाई में साबिर अली से झगड़ा कर लिया । गुरुवार को हुए झगड़े में दोनों तरफ के लोगों के बीच खूब गाली गलौज हुआ और हाथापाई भी हुआ । इसी घटना के प्रतिशोध में शनिवार को करीब 3:00 बजे शाम को शाहबाज के साथ करीब 10 की संख्या में अज्ञात लोग हरवे हथियार और अग्नियास्त्र से लैस होकर गौसी हाता बाजार पर आकर उपद्रव करने लगे और आग ताप रहे साबिर को पकड़कर मारने पीटने लगे । अली अहमद का पुत्र साबिर अली को रड और लाठी डंडे से खूब पीटा । भगदड़ मचा और लोग घटनास्थल की ओर दौड़े । तभी हरवे हथियार और अग्नियास्त्र से लैस लोगों ने गोली चलाना शुरु कर दिया । हवाई फायरिंग की गई । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लगभग 20 राउंड गोली चलाई गई । इस बात की सूचना बड़हरिया पुलिस को दी गई । घटना की सूचना मिलते ही बड़हरिया थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर और एएसआई शैलेश सिंह और थाने में पदस्थापित एसआई राजेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर कुच किए । मना करने के बाद दोनों तरफ से लोग उग्र हो गए । इस बीच आरा मशीन संचालक अलीमुद्दीन का एक कर्मचारी जिसका नाम शमशेर है वह मौका निकाल कर भागने लगा तभी भीड़ के बीच उसे लोगों ने घेर लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी । जानकारी के अनुसार उसे गंभीर चोटें आई हैं । उसको उपचार के लिए सिवान से पटना रेफर कर दिया गया है । घटना के बाद मुख्य अभियुक्त शाहबाज जो की आरा मशीन के पीछे छुपा हुआ था । पुलिस को देखकर भागने लगा । करीब 2 किलोमीटर तक पुलिस ने उसका पीछा करके उसे गिरफ्तार कर लिया । स्थानीय मुखिया आलमगीर ने बताया शाहबाज का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है और स्थानीय लोगों ने बताया कि शाहबाज सिवान के ओसामा शहाब का ड्राइवर बताया जाता है । थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि घटना के कारणों की विस्तृत जानकारी के लिए छानबीन की जा रही है । जल्द ही घटना के कारणों का पता लगाया जाएगा । उन्होंने बताया अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है । आवेदन प्राप्त होते ही मामला दर्ज कर लिया जाएगा । इस मामले में संलिप्त दोषियों पर शख्त कार्रवाई की जाएगी ।
0 टिप्पणियाँ