Barharia/Siwan : कुशीनगर से पिकनिक मनाकर लौटने के क्रम में भीषण सड़क हादसा, बोलेरो और ट्रक के भिड़ंत में बोलेरो सवार 11 लोग घायल


कुशीनगर से पिकनिक मनाकर लौटने के क्रम में भीषण सड़क हादसा

बोलेरो और ट्रक के भिड़ंत में बोलेरो सवार 11 लोग घायल

बड़हरिया (सिवान) : बड़हरिया थाना क्षेत्र के पिपराही और पडरौना गांव के रहने वाले बोलेरो चालक भगवान यादव सहित 11 लोगों के शनिवार शाम गोपालगंज के भठवा मोड़ के पास हुए सड़क हादसे में घायल होने की खबर है । बताया जाता है कि बोलेरो चालक भगवान यादव, दीपक कुमार, रोहित कुमार, नीतू देवी, प्रमिला देवी, अंतिमा देवी, सुनील कुमार, आनंद कुमार आदि लोग नये वर्ष के अवसर पर पिकनिक मनाने कुशीनगर गए हुए थे । कुशीनगर से घर लौटने के दौरान कुचायकोट थाना क्षेत्र अन्तर्गत भठवा मोड़ के पास एनएच-27 पर सामने से आ रहे ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी । प्राप्त जानकारी अनुसार हादसा इतना दर्दनाक था कि बोलेरो सवार लोगों को ट्रक करीब डेढ़ सौ मीटर तक घसीटते ले गया । जब तक की बोलेरो में सवार लोग कुछ समझ पाते तब तक ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया । घटना के बाद स्थानीय पुलिस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां चार घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है । घायलों के परिवार में घटना के बाद उदासी छाई हुई है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ