Barharia/Siwan : इंटर की परीक्षा में नामित शिक्षकों के बीच वीक्षक पत्र वितरित


इंटर की परीक्षा में नामित शिक्षकों के बीच वीक्षक पत्र वितरित

वीक्षण कार्य में लगे 350 शिक्षक

बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी परिसर में बीआरपी शर्मानन्द प्रसाद के नेतृत्व में शनिवार को इंटर के परीक्षा में वीक्षण कार्य हेतु सीआरसी के बीच वीक्षक पत्र का वितरण किया गया । प्रखंड के तमाम सीआरसीसी को अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूलों के शिक्षकों का वीक्षक पत्र प्रदान किया गया । बीइओ शिवशंकर झा ने बताया कि प्रखंड के 350 शिक्षकों को इंटर परीक्षा में वीक्षक के कार्य हेतु लगाया गया है । शिक्षक वीक्षक पत्र को प्राप्त करने के बाद हर हाल में 31 जनवरी को अपने-अपने परीक्षा केंद्र पर योगदान करेंगे । जो शिक्षक निर्धारित अवधि में योगदान नहीं करेंगे, उन पर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी । बीइओ ने बताया कि सभी शिक्षक बिहार विद्यालय शिक्षा समिति के द्वारा संचालित इंटर की परीक्षा को कदाचार मुक्त और पारदर्शिता पूर्वक कराने में मदद करेंगे । पत्र वितरण के दौरान मेराज़ आलम, गोविंद रजक, दीपेश शर्मा, हरेन्द्र पंडित, अनिल मांझी, श्रीभगवान यादव, संतोष यादव, मनोज ठाकुर, दिलनवाज आलम, संजय मांझी, संतोष पंडित, संजय कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ