कुंडवा पंचायत के सरपंच झगरू यादव बने सरपंच संघ अध्यक्ष
बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड में सरपंच संघ अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ । प्रखंड के कुंडवा पंचायत के सरपंच झगरू यादव के नाम पर अध्यक्ष पद पर मुहर लगी । जबकि सदरपुर पंचायत के सरपंच अरविंद कुमार श्रीवास्तव उपाध्यक्ष चुने गए । इससे पहले सरपंच संघ की बैठक यमुना गढ़ मंदिर परिसर में आयोजित की गई थी । बैठक की अध्यक्षता सरपंच नूर आलम अंसारी ने की । जिसमें संघ के विभिन्न पदों हेतु प्रतिनिधियों को निर्वाचित किया गया । पकड़ी पंचायत के सरपंच इसरार हुसैन उपाध्यक्ष, हरिहरपुर लालगढ़ के सरपंच गौरी शंकर सिंह और नूर आलम अंसारी संरक्षक के रूप में और हरदोबारा पंचायत के सरपंच विनोद कुमार महासचिव, भोपतपुर पंचायत के सरपंच जमील अहमद और लकड़ी दरगाह के सरपंच के रूप में विजय कुमार निर्वाचित हुए । सचिव एवं दीनदयालपुर सरपंच नैनपति देवी को कोषाध्यक्ष तथा सिकंदरपुर पंचायत की सरपंच निरमा देवी को मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया । सभी उपस्थित सरपंचों ने नियमित ग्राम न्यायालय चलाने का संकल्प लिया और अपने पंचायत क्षेत्र के सभी विवादों को नियमानुसार निपटाकर समाज में आपसी भाईचारा स्थापित करने के लिए निष्ठा व्यक्त की । जिसमें इंजीनियर वजुल हक, शमशेर अली, बादशाह अंसारी, भृगुनाथ साह, गांधी यादव, केशव कुमार, श्रीराम साह, रामायण राम, नूरल होड़ा, रमेश शाह, हरेंद्र पंडित, शहनाज बेगम, रवि कुमार सिंह, तारा देवी, सुशीला देवी, चंदा राम सहित नैन कुमारी, 29 सरपंच और ग्राम न्यायालय के सचिव बीरेंद्र साह, विजय यादव उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ