बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड के लकड़ी दरगाह पंचायत के नुराहाता गांव में एक विशाल सूखी पीपल की शाखा गिरने से एस्बेस्टस के मकान क्षतिग्रस्त हो गये । जिसमें लाखों का नुकसान हो गया । पेड़ के डाल के गिरने से नुराहाता गांव के असगर अली और महंत भगत, संतोष भगत, संजय साह का एस्बेस्टस का मकान ध्वस्त हो गया और उस मकान में बांधे गए दो मवेशी घायल हो गए । पेड़ का कुछ हिस्सा संजय प्रसाद और संतोष प्रसाद के घर पर झुक गया है । जिससे बड़ी घटना की आशंका बनी हुई है । घटना लगभग बुधवार की तीन बजे भोर की है । ग्रामीणों ने बताया कि अगर इस विशाल सूखा पेड़ का बड़ा डाली दिन में गिरा होता तो वहां अनेकों की जान जा सकती थी । ग्रामीणों ने बताया कि घर के सामने वहां दर्जनों लोग और बच्चे खेलते रहते हैं । इस विशाल पेड़ को काटने की मांग ग्रामीण कुछ दिन पहले स्थानीय प्रशासन से कर चुके हैं । इस घटना को लेकर मुखिया श्रीराम साह ने बीडीओ और सीओ को सूचना दिया । जहां स्थानीय प्रशासन के द्वारा तुरंत पेड़ को हटवाने की बात कही गई । ग्रामीण केश्वर कुमार, दीपक कुमार, संतोष कुमार, कलीम मिया, निजामुद्दीन मियां, सफ़दलाल साह, असगर मियां, मोजाहिद हुसैन, विजय कुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों ने पेड़ को जल्द कटवाने की मांग की है । बताया बताया जाता है कि एक वर्ष पहले भी पेड़ का कुछ हिस्सा टूटकर गिरने से दो मवेशी की मौत हो गई थी । बीडीओ प्रणव कुमार गिरी ने बताया कि जल्द ही पेड़ को हटाया जाएगा ।
0 टिप्पणियाँ