बड़हरिया (सिवान) : थाना क्षेत्र के पहाड़पुर में तरवारा-बड़हरिया मुख्यमार्ग पर एक बिना नंबर के ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो जन बुरी तरह घायल हो गए । बताया जाता है कि बाइक सवार गुरुवार अहले सुबह बड़हरिया से बंगरा की तरफ जा रहे थे । इसी क्रम में तरवारा से आ रही ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी । घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रेफरल अस्पताल बड़हरिया पहुंचाया गया । जिसके बाद बेहतर इलाज हेतु सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया । घायल बाइक सवारों में एक कटिहार के रहने वाले बताए जाते हैं जो बंगरा मदरसा में पढ़ाते हैं । वहीं दूसरा घायल व्यक्ति बंगरा मदरसा का विद्यार्थी है जो बसंतपुर का रहने वाला है । घटना के लगभग दो घंटे बाद बड़हरिया पुलिस प्रशासन घटनास्थल पहुंची, तब तक ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया । उसके बाद पुलिस ट्रक और बाइक को थाने लेकर चली गई । विदित हो कि बड़हरिया-तरवारा मुख्यमार्ग पर दर्जनों बिना नंबर वाले ट्रक चलते हैं । जो मानक से परे ओवरलोड होते हैं । स्थानीय लोगों के अनुसार प्रशासन की लापरवाही के कारण अक्सर ऐसी घटनाएं घटती हैं । लोगों ने बताया जिस ट्रक से यह दुर्घटना हुई उसपर भी ओवर लोड बालू लदा हुआ था ।
0 टिप्पणियाँ