दोनों निकले अपकारी विभाग के सिपाही
बड़हरिया (सिवान) : थाना के लकड़ी दरगाह बाजार पर एक अजीब सा माहौल उस वक्त बन गया जब बिना नंबर की बाइक से आये दो लोगों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उन्हें शराब की बिक्री के लिए वसूली करने वाले बताने लगे । इस बात की सूचना पुलिस को दी गई । बड़हरिया थाना के थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने त्रिलोकहाता चौकी पर पदस्थापित शिवशंकर प्रसाद को वहां भेजा । शिवशंकर प्रसाद ने उन्हें हिरासत में ले लिया और बड़हरिया थाना लेकर आए । यह घटना शुक्रवार की सुबह करीब बजे 1 बजे दिन की है । जब लकड़ी दरगाह में दो लोग आकर शराब बेचने के एवज में पैसे की मांग करने लगे । लकड़ी दरगाह के स्थानीय लोगों ने बताया अपने को आपकारी विभाग का सिपाही बता रहे थे । कई दिनों से आकर यह लोग धमकी भी दे रहे थे और साथ में ही पैसा वसूली की बात कर रहे थे । स्थानीय लोगों ने दोनों लोगों को पकड़ लिया, लेकिन मौका पाकर एक व्यक्ति वहां से भाग निकला और दूसरा पकड़ा गया । स्थानीय लोगों ने पकड़ने के बाद हो हल्ला करना शुरू किया और पुलिस को सूचना दी । थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि लकड़ी दरगाह में शराब की बिक्री होती थी इसके लिए कई बार वहां पर छापामारी भी की गई थी लेकिन उक्त लोग वहां पर रेकी कर रहे थे, शराब कहां-कहां मिलता है । इसी बात पर लोग नासमझी का शिकार हो गए और दोनों को पकड़ने का प्रयास किया । एक व्यक्ति वहां से निकल गया दूसरा लोगों का गिरफ्त में आ गया । कथित युवक को आपकारी विभाग के अधिकारियों के आने के बाद उसके सिपाही होने की पुष्टि हुई तो उसे छोड़ दिया गया । बहरहाल घटना की जांच की जाएगी है । इस सम्बंध में आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर गुंजेश कुमार ने बताया कि लकड़ी दरगाह में शराब को लेकर छापेमारी की गई थी, जिससे वे लोग नाराज चल रहे थे ।
0 टिप्पणियाँ