हरपुर में तीन दुकानों से हजारों की चोरी
बड़हरिया (सिवान) : थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा । बेखौफ अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि आए दिनों हर रोज चोरी सहित अन्य आपराधिक घटनाओं के घटने की खबर सुनने को मिल जा रही है । क्षेत्र में इन दिनों चोर काफी सक्रिय हैं और पुलिस सुस्त बनी हुई है । इसी क्रम में बड़हरिया के हरपुर गांव स्थित इलियास पान दुकान से चोरों ने 30 हजार रूपए के सामान की चोरी कर ली । वहीं बगल के दुकान बाबुजान अहमद टायड़ दुकान से 20 हजार रुपए के करीब संपत्ति की चोरी कर ली । सरफराज के मछली फार्म से भी 20 हजार के संपत्ति की चोरी कर ली गई । ग्रामीण शिवनाथ मांझी ने बताया कि रात में पुलिस गश्त नहीं होने से इस प्रकार की घटना हो रही है । प्रशासन सिर्फ शराब और शराब कारोबारियों को पकड़ने में लगी हुई है । दुकानदार महम्मद इलियास ने बताया कि इसके पूर्व भी चोरी की घटनाएं घट चुकी है, लेकिन अभी तक चोरों को नहीं पकड़ा जा सका है । लोगों ने क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले वाले चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने की अपील की है ।
1 टिप्पणियाँ
Casino Site 2021 Review | Deposit $20 + 100 Free Spins
जवाब देंहटाएंWelcome luckyclub.live Bonus up to $300,000 - $100000. Get up to $1500 by following our review of our casino site. Use promo code PLAYBONUS to get a $10 FREE