Barharia/Siwan : बड़हरिया में नहीं थम रही चोरी की घटनाएं, हरपुर में तीन दुकानों से हजारों की चोरी


बड़हरिया में नहीं थम रही चोरी की घटनाएं 

हरपुर में तीन दुकानों से हजारों की चोरी

बड़हरिया (सिवान) : थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा । बेखौफ अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि आए दिनों हर रोज चोरी सहित अन्य आपराधिक घटनाओं के घटने की खबर सुनने को मिल जा रही है । क्षेत्र में इन दिनों चोर काफी सक्रिय हैं और पुलिस सुस्त बनी हुई है । इसी क्रम में बड़हरिया के हरपुर गांव स्थित इलियास पान दुकान से चोरों ने 30 हजार रूपए के सामान की चोरी कर ली । वहीं बगल के दुकान बाबुजान अहमद टायड़ दुकान से 20 हजार रुपए के करीब संपत्ति की चोरी कर ली । सरफराज के मछली फार्म से भी 20 हजार के संपत्ति की चोरी कर ली गई । ग्रामीण शिवनाथ मांझी ने बताया कि रात में पुलिस गश्त नहीं होने से इस प्रकार की घटना हो रही है । प्रशासन सिर्फ शराब और शराब कारोबारियों को पकड़ने में लगी हुई है । दुकानदार महम्मद इलियास ने बताया कि इसके पूर्व भी चोरी की घटनाएं घट चुकी है, लेकिन अभी तक चोरों को नहीं पकड़ा जा सका है । लोगों ने क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले वाले चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने की अपील की है ।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. Casino Site 2021 Review | Deposit $20 + 100 Free Spins
    Welcome luckyclub.live Bonus up to $300,000 - $100000. Get up to $1500 by following our review of our casino site. Use promo code PLAYBONUS to get a $10 FREE

    जवाब देंहटाएं