Barharia/Siwan : बड़हरिया में ग्राम प्रधानों को दिया गया प्रशिक्षण


बड़हरिया में ग्राम प्रधानों को दिया गया प्रशिक्षण

बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रखंड कार्यपालक पदाधिकारी सूरज कुमार के द्वारा प्रखंड के 29 पंचायत के निर्वाचित सभी ग्रामप्रधानों (मुखिया) को एक दिवसीय ऑन लाइन प्रशिक्षण दिया गया । कार्यपालक पदाधिकारी सूरज कुमार ने प्रखंड के 29 पंचायत के विकास योजना से संबंधित ऑनलाइन प्रशिक्षण देते हुए कहा कि 2022 व 23 के लिए समावेशी समग्र सहभागी विकास योजना के तहत योजनाओं का चयन कर कार्यालय को सूचित करें । प्रशिक्षण के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों को योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई । प्रशिक्षण में पंचायती राज पदाधिकारी सहित जिला के अन्य पदाधिकारी भी ऑन लाइन शामिल थे । बड़हरिया प्रखंड के सभी 29 पंचायत के मुखिया गण अपने-अपने पंचायत की योजनाओं के बारे में भी कार्यपालक पदाधिकारी को अवगत कराया और पंचायत में अधूरे योजनाओं को पूरा करने का संकल्प लिया । मुखिया संघ की अध्यक्ष शांति देवी के प्रतिनिधि जीवनारायण यादव ने मुखिया द्वारा चयनित आम सभा से पारित सभी योजनाओ को शत-प्रतिशत लागू करने के लिए सरकार से मांग की । इस मौके पर मुखिया नन्दजी सिंह, चन्द्रमा राम, सबील अहमद, सरस्वती देवी सहित अन्य मुखिया प्रशिक्षण में ऑन लाइन शामिल हुए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ