Barharia/Siwan : नए साल के पहले दिन ही दहल उठा बड़हरिया थाने का पश्चिमी क्षेत्र


नए साल के पहले दिन ही दहल उठा बड़हरिया थाने का पश्चिमी क्षेत्र

नए साल में बढ़ेगा अपराधिक ग्राफ या फिर नकेल कसेगी प्रशासन ?

बड़हरिया (सिवान) : साल के प्रथम दिन ही थाने का पश्चिमी क्षेत्र गोलियों की आवाज़ से गूंज उठा । बड़हरिया थाने के गौसी हाता गांव सहित आस-पास के इलाके इससे दहल उठे । ऐसे में लोगों में यह चर्चा का विषय बन गया है कि जब साल का पहला दिन ही इतना बुरा रहा तो फिर साल भर क्या होगा । इस दौरान लोग बड़हरिया थाना पुलिस की कार्यशैली पर भी कटाक्ष करते नजर आए । लोगों का मानना है कि बड़हरिया पुलिस प्रशासन के सुस्ती के कारण विगत साल कई अपराधिक घटनाएं घटी । वर्ष 2021 में थाने में कुल 472 प्राथमिकी दर्ज की गई । ज्ञात हो कि दर्ज एफआईआर में शराब कारोबारियों पर कार्रवाई और मारपीट के गंभीर मामलों की संख्या सर्वाधिक रही । इसके साथ ही थाने क्षेत्र में चोरी संबंधित वारदात का ग्राफ भी उच्च बना रहा । लूट की कुछ घटनाएं भी घटी, जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गई । हत्या के भी कुछ मामले प्रकाश में हैं जिनमें प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस तहकीकात में जुटी हुई है । इसके अलावा कुल 472 मामलों में विद्युत विभाग द्वारा दर्ज कराए गए मामले एवं कुछ आपदा के भी मामले दर्ज हैं । इस प्रकार क्षेत्र बड़े विवादों से दूर परंतु चोरों, शराब कारोबारियों, हत्यारों तथा कुछ जगहों पर लुटेरों से प्रभावित रहा । बीते साल साइबर अपराधियों ने भी लोगों को खूब सताया । बैंक खाते से अवैध निकासी, एटीएम हेराफेरी के साथ-साथ ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से ग्राहकों को चूना लगाने वाले साइबर अपराधियों से लोग परेशान हुए । साइबर अपराधियों तक पहुंचना स्थानीय स्तर की पुलिस के लिए चुनौती भरा प्रतीत होता है । थाना क्षेत्र वासियों ने बीते साल कई अपराधिक घटनाएं देखें और सुने । पुलिस भी अपराधियों पर नकेल कसने के हर संभव प्रयास की । लोगों के मन में इस नये साल पर पुलिसिया कार्यशैली में सुधार देखने की चाहत है । सवाल है क्या इस नये वर्ष बड़हरिया पुलिस प्रशासन अपनी कुशलता का मिशाल दे पाएगी । लोगों का मानना है कि नये साल पर बड़हरिया थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर काफी सक्रिय दिख रहे हैं । शनिवार को गौसी हाता में घटित घटना के मुख्य अभियुक्त शाहबाज को पकड़ने का थानाध्यक्ष का सिंघम अंदाज चर्चा का विषय बना हुआ है । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने भाग रहे अभियुक्त शाहबाज को बाइक से लगभग 2 किमी तक पीछा कर दबोच लिया । जो समान्य तौर पर आसान नहीं था ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ