चावल वितरण में हो रही धांधली का वीडियो वायरल
बीइओ ने प्रधानाध्यापक से मांगा स्पष्टीकरण
बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंदनवार में बच्चों के बीच चावल वितरण में हो रही धांधली का मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । इस मामले के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही शिक्षा विभाग चौंकना हो गया । बीइओ शिवशंकर झा ने प्रधानाध्यापक वशिष्ठ सिंह से इस मामले में मंतव्य देने का निर्देश देते हुए स्पष्टीकरण मांगा है । वहीं मुखिया फसीहुजमा ने बताया कि बच्चों को निर्धारित मात्रा में चावल न देकर प्रति बच्चा डेढ़ किलो चावल वितरित किया जा रहा था । उन्होंने बताया कि अभिभावकों की शिकायत पर मैंने खुद जाकर चावल वितरण में हो रही धांधली की जांच की और शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी से इसकी शिकायत की । मैंने प्रधानाध्यापक से इस संबंध में स्पष्टीकरण भी मांगा है ।
0 टिप्पणियाँ