Barharia/Siwan : बड़हरिया के खानपुर में मशरूम उत्पादन पर किसान पाठशाला का आयोजन


बड़हरिया के खानपुर में मशरूम उत्पादन पर किसान पाठशाला का आयोजन


कृषि पदाधिकारियों की उपस्थिति में की गई बीज बुवाई


बड़हरिया (सिवान) : बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र के बड़हरिया पंचायत अंतर्गत खानपुर गांव के खानपुर महिला खाद्य सुरक्षा समूह में मशरूम उत्पादन पर किसान पाठशाला चलाया जा रहा है । समूह के सदस्यों द्वारा सोमवार को भूसे को उपचारित किया गया तथा अतिरिक्त पानी निकाल कर उसे कमरे में फैला दिया गया । आज मंगलवार को प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिंह, कृषि समन्यवक रामजन्म गुप्ता एवं उमेश कुमार सिंह एवं अमर कुमार सिंह जिला स्तरीय मशरूम उत्पादन मास्टर ट्रेनर अध्यक्ष किसान सहकारिता कृषक हित समूह गांव कनहर पंचायत भलुवाडा की उपस्थिति में बीजाई यानि बीज की बुवाई का कार्य कराया गया । प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह ने बताया कि इसके लिए हमलोगों ने बीज (स्पान) पालिथिन बैग, रबड़ या सुतरी और पेन लिए । उसके बाद फार्मोलिन दवा से उपचारित 70 किलो भूसे में 7 किलो मशरूम का बीज (स्पान) मिलाएं । उसके बाद हम लोग 5 किलो के पालथिन बैग मे 4 इंच बीज मिलाया हुआ भूसा दबा-दबा कर रखे । फिर उसके ऊपर 10 बीज छींटा । यह प्रक्रिया चार बार (लेयर) तक किया गया । उसके बाद पालिथिन के मुंह को कसकर रबर या रस्सी से बाध दिए । इसके बाद पेन की सहायता से 5 छेद नीचे और 10 छेद बगल से करके बन्द एवं अन्धेरे कमरे में सिकहरनुमा या चार दोहरी रस्सी बांध दिया गया । फिर उसमें नीचे ऊपर ओयस्टर मशरूम का बैग रखा गया । समूह की महिलाओं ने बताया कि जब से हम लोगों का समूह बना है तब से हम लोगों को कृषि योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल रहा है । साथ में मशरूम उत्पादन, बकरी पालन पर प्रशिक्षण कराया गया तथा परिभ्रमण भी कराया गया । साथ ही साथ हमें किसान पुरस्कार और समूह में 10000 रूपए भी मिला है । हम सब को नयी नयी तकनीक की खेती की जानकारी और खेती भी करायी जाती है । साथ में जो समस्या होती है उसका समाधान भी विभाग द्वारा किया जाता है । इस मौके पर अनिता देवी, सरस्वती देवी, लिलावती देवी, सहित समूह के सभी महिलाएं उपस्थित थीं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ