बड़हरिया में गंडक के पास पिकअप ने महिला को कुचला, हुई मौत
बड़हरिया (सिवान) : बड़हरिया-तरवारा मुख्य मार्ग पर डॉ अशरफ अली के हॉस्पिटल के पास गंडक के ठीक सामने शुक्रवार दोपहर 12 बजे के करीब एफसीआई के राशन लदे पिकअप वैन ने एक महिला को कुचल दिया । जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई । मृत महिला बड़हरिया प्रखंड के हरदोबारा गांव की संजय कुमार की पत्नी मिंटू देवी (27 वर्ष ) बताई जाती है । पुलिस ने शव को क़ब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया है । जानकारी के मुताबिक मृतका मिंटू कुमारी देवी दोपहर 12 बजे के करीब वैक्सीन लेने के लिए बड़हरिया स्वास्थ्य केंद्र जा रही थी । जैसी ही वह अपने घर हरदोबारा से बड़हरिया गंडक के पास पहुंची, बड़हरिया की तरफ से तेज गति से आ रही एफसीआई राशन लदे पिकअप वैन जिसका नंबर BR 0 4 N 6029 है ने महिला को कुचल डाला । बताया जाता है कि वैन पर किसी डीलर का 155 बोरी चावल लदा था । मृतका के पति संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मैं अपनी पत्नी मिंटू देवी को कोरोना के वैक्सीन दिलवाने हेतु बड़हरिया अस्पताल ले जा रहा था, तब तक यह घटना घट गई । मृतका को तीन बच्चे हैं । जिसमें हिमांशु कुमार 7 वर्ष, अंकित कुमार 5 वर्ष और शिवानी कुमारी 3 वर्ष की बताई जाती है । ताज्जुब की बात तो यह है कि बड़हरिया थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर यह घटना घटी और बड़हरिया पुलिस 1 घंटे बाद पहुंची । तब तक बड़हरिया के ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे । स्थानीय लोगों के अनुसार प्रशासन की लापरवाही के कारण आए दिन इस प्रकार घटना घट रही है । गौरतलब है कि इसी तरह की घटना कल गुरुवार को बड़हरिया सिवान मुख्य मार्ग स्थित यमुना गढ़ के पास भी घटी थी । जिसमें सुरहिया के राजबलम यादव की दर्दनाक मौत हो गई । अभी इससे क्षेत्र के लोग शोकित थे ही कि आज शुक्रवार को यह दुर्घटना हो गई । लोगों ने बताया कि उसमें भी पुलिस विलंब से पहुंची थी । घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया । पुलिस गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर गाड़ी मालिक का पता लगाने में जुट गई । घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चालक की पहचान की जा रही है, पहचान होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।
0 टिप्पणियाँ