Barharia/Siwan : पंचायत चुनाव कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित


बड़हरिया में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से पंचायत चुनाव संपन्न कराने को लेकर चुनाव कर्मियों को किया गया सम्मानित
बड़हरिया (सिवान) : जिले के सबसे बड़े प्रखंड बड़हरिया में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से पंचायत चुनाव संपन्न कराने को लेकर बुधवार दोपहर 2 बजे प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि द्वारा चुनाव में लगे कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनके कार्यों की सराहना की गई । इस दौरान बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने सभी कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि आपने निर्वाचन अवधि में आवंटित कार्यों को जिस कर्मठता, प्रतिबद्धता एवं कठिन परिश्रम से ससमय निष्पादित किया है । वह अनुकरणीय और प्रशंसनीय है । सभी कर्मियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बीडीओ ने आगे कहा, " भविष्य में ऐसे ही कठिन परिश्रम एवं प्रतिबद्धता की अपेक्षा के साथ आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं ।" इस दौरान बीडीओ प्रणव कुमार गिरि संग अंचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव, पंचायत राज पदाधिकारी व निबंधन पदाधिकारी मौजूद रहे । चुनाव के समय अपनी भूमिका निभाएं चुनाव कर्मियों में सेक्टर शंभू नाथ यादव, प्रधानाध्यापक अमित कुमार जीएम हाई स्कूल बड़हरिया, सुरेंद्र प्रसाद हाई स्कूल भीमपुर, आस मोहम्मद बैठा हाई स्कूल बाबू हाता, रजनीश पंडित हाई स्कूल बाबू हाता, राम जन्म, सतेन्द्र तिवारी, राजेश पंडित, द्वारिका राम, आफताब आलम आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ