Barharia/Siwan : बड़हरिया के बहादुरपुर पंचायत की मुखिया शांति देवी बनी मुखिया संघ की अध्यक्ष


बड़हरिया के बहादुरपुर पंचायत की मुखिया शांति देवी बनी मुखिया संघ की अध्यक्ष
बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में सोमवार को मुखिया संघ का अध्यक्ष चुना गया । इस हेतु बहादुरपुर पंचायत के आलमपुर गांव में बैठक कर सर्वसम्मति से बहादुरपुर पंचायत की मुखिया शांति देवी को मुखिया संघ का अध्यक्ष चुना गया । अध्यक्ष चुने जाने पर समर्थकों में खुशी परिलक्षित हुई । वहीं इस मौके पर शब्बील अहमद को माधोपुर पंचायत उपाध्यक्ष, चंद्रमा राम को सुंदरपुर उपाध्यक्ष, राजकली देवी को कोइरीगंवा सचिव, संजय साह को लकड़ी दरगाह महासचिव, शबाना प्रवीण को नवलपुर पंचायत सचिव, रवि शंकर यादव को सदरपुर पंचायत सचिव, सरस्वती देवी को तेतहली पंचायत मीडिया प्रभारी, हर फासिउ जमा को हरदोबारा पंचायत प्रवक्ता और राजीव कुमार सिंह राछो पाली पंचायत कोषाध्यक्ष बने । इस अवसर पर मुखिया संघ की अध्यक्ष शांति देवी प्रतिनिधि जीव नारायण यादव ने कहा कि मुखिया के द्वारा किसी को कोई तकलीफ नहीं होगा या मुखिया पर कोई भी गंभीर समस्या हो उसके लिए मैं हमेशा लड़ने के लिए तैयार रहूंगा । उनके हक और जनता के हक के लिए हमेशा आगे रहूंगा । इस मौके पर बड़हरिया प्रखंड के सभी 29 पंचायतों के मुखिया, जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ