Barharia/Siwan : हमारा गांव हमारा बिहार कार्यक्रम के तहत नवलपुर में आमसभा का आयोजन



बड़हरिया के नवलपुर में हमारा गांव हमारा बिहार कार्यक्रम के तहत आमसभा का आयोजन
बड़हरिया (सिवान) : हमारा गांव हमारा बिहार कार्यक्रम के तहत प्रखंड के नवलपुर पंचायत के पंचायत भवन परिसर में आम सभा का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता नवनिर्वाचित मुखिया शबाना प्रवीन ने की । इस कार्यक्रम में नवलपुर पंचायत के तमाम नवनिर्वाचित सहित ग्रामीण ने अपना अपना वार्ड के समस्या से अवगत कराया । सभा में सात निश्चय योजना के अंतर्गत सड़क पक्कीकरण, तालाब की सफाई, कुआं की सफाई, नया तालाब का निर्माण, जलजीवन हरियाली योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, फेज 2 के तहत लोहिया शौच बिहार योजना आवास योजना, सोखता योजना, डस्टबिन योजना सहित अन्य योजनाओं पर चर्चा की गई । मौके पर प्रखंड़ समन्यवक शकील अहमद, लेखपाल शैलेश सिंह, कार्यपालक सहायक सूरज कुमार यादव, आवास सहायक राजीव प्रसाद, रोजगार सहायक प्रदीप कुमार, पंचायत सचिव नसरुल्लाह, किसान सलाहकार अनिल प्रसाद, नौशाद आलम, उप मुखिया मुन्ना सिंह, बीडीसी सदस्य शिवशंकर राम, वार्ड सदस्य शंकर चौधरी, रौशन कुमार, मुकेश प्रसाद, उषा देवी, सुगांती देवी सहित पंचायत के तमाम ग्रामीण मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ