Barharia/Siwan : बड़हरिया-सिवान मुख्य मार्ग पर यमुना गढ़ के समीप सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत


बड़हरिया-सिवान मुख्य मार्ग पर यमुना गढ़ के समीप सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत 

बड़हरिया (सिवान) : थाना क्षेत्र के बड़हरिया-सिवान मुख्य मार्ग पर गुरुवार सुबह 5:30 बजे के करीब यमुना गढ़ के पास सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत हो गई । बताया जाता है कि सुरहिया गांव निवासी राजबलम यादव (उम्र करीब 70 वर्ष) रोज की तरह अपने घर सुरहिया से पैदल ही यमुना गढ़ स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा करने जा रहे थे, इसी क्रम में तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और चालक वाहन लेकर फरार हो गया । जिससे वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया । इधर घर पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । मृतक चटकल से रिटायर्ड होने के बाद खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण चलाते थे । प्रतिदिन के रूटीन के मुताबिक यमुना गढ़ के तरफ टहलने जाते थे और मंदिर परिसर में स्थित मां दुर्गा का आशीर्वाद लेते थे । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ