Barharia/Siwan :सड़क की बदहाली को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन


सड़क की बदहाली को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
बड़हरिया (सिवान) : बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र के सुंदरपुर पंचायत अंतर्गत सुंदरी गांव के ग्रामीण और आस-पड़ोस के गांवों से सुंदरी पढ़ने आने वाले छात्र सड़क की बदहाली से काफी परेशान हैं । मंशा बाबा के पास से बदरजीमी गांव को जाने वाली सड़क जर्जर अवस्था में है । इस पर कई साल पहले इटकरण किया गया था । जो अभी काफी बेकार हालत में हैं । इस पर कई जगह छोटे बड़े गढ़े बन गए हैं । थोड़े ही बारिश में सड़क पर कीचड़ लग जाता है । बदरजीमी, सवलहाता, भलुई आदि गांवों से सुंदरी पढ़ने आने छात्रों को प्रतिदिन ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । सड़क की हालत अच्छी नहीं होने के कारण अक्सर आते-जाते समय लोग गिरकर घायल हो जाते हैं । बरसात के दिनों में इसकी स्थिति इतनी बुरी हो जाती है कि इस सड़क से आने-जाने में लोग कतराने लगते हैं । यह सड़क बदरजीमी, सवलहाता, भलुई, महमदपुर, बलेथा, बजरंगमोड़, मीरगंज जाने का सबसे शॉर्ट मार्ग है । लेकिन लोगों को इसके बदहाली के कारण कई किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता है । यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधि सड़क के प्रति उदासीन बने हुए हैं न ही विगत मुखिया लक्ष्मण प्रसाद तरुण द्वारा इसपर ध्यान दिया गया और न ही वर्तमान मुखिया को ही इसकी सुध है । ग्रामीणों का कहना है कि जहां सभी गांवों के सड़कों की दशा सुधरने लगी है वहीं सुंदरी गांव स्थित यह सड़क जर्जर बना हुआ है । ग्रामीणों ने बताया कि वो इसी मार्ग से अपने फसलों को ढो कर घर ले जाते हैं । इसके लिए कोई दूसरा मार्ग नहीं है । ग्रामीण उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि बदरजीमी बाजार से सुंदरी आने के लिए एक बांध बना है तो आगे बरगद के पेड़ के पास जाकर पतला हो गया है । जिससे कोई चारपहिया वाहन नहीं जा सकता । उन्होंने बताया कि इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों खरीदार और विक्रेता सुन्दरी बाजार आते हैं । बरसात आते ही पढ़ने आने वाले विद्यार्थियों को मजबूरी वश इस रास्ता को छोड़ना पड़ता है । लगभग 5 किमी फेर घूमकर वो सुंदरी पढ़ने आते हैं । लोगों ने प्रदर्शन कर सड़क की मरम्मती की मांग की है । ताकि आवागमन सुगम हो सके । मौके पर छात्र राहुल कुमार, झुना कुमार, पंकज कुमार, विकास कुमार, प्यासा कुमार, राजीव कुमार, विजय कुमार, उमाशंकर प्रसाद, सहित अन्य स्थानीय जन मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ