Barharia/SIwan : नल जल की बदहाली को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन


नल जल की बदहाली को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन


बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड क्षेत्र के कैलगढ़ दक्षिण पंचायत अंतर्गत मालिक टोला गांव के वार्ड 13 के ग्रामीणों ने शनिवार दोपहर टंकी की बदहाली को लेकर विरोध प्रदर्शन किया । ग्रामीणों ने बताया पंचायत चुनाव के बाद से ही टंकी बंद पड़ी है । जिससे लोगों को पानी नहीं मिल पा रही है । इस बदहाली पर लोगों ने पिछले वार्ड सदस्य और मुखिया पर निशाना साधते हुए उनके कार्यशैली पर भी सवाल उठाया । इस समस्या के बारे में पूर्व वार्ड सदस्य धर्म साह ने बताया कि टंकी का पाइप फट जाने की वजह से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है । टंकी के निरीक्षण के क्रम में पता चला कि टंकी भस चुकी है । लोगों ने बताया कि पानी नहीं मिलने के कारण लोग परेशानी में हैं । वहीं इस संदर्भ में पूछे जाने पर नव निर्वाचित वार्ड सदस्य शंभू साह ने बताया कि हम इसके बारे में आम सभा में बात रख चुके हैं । मुखिया जी मिथुन राम और अन्य प्रखंड पदाधिकारियों को इस संदर्भ में सूचित किया जा चुका है । अब फंड मिलने के साथ ही इसे ठीक कर लिया जाएगा । 


पूरे पंचायत में नाले की व्यवस्था खराब, बरसात के दिनों में लग जाता है पानी


एक तरफ जहां कैलगढ़ दक्षिण पंचायत के लोग पानी के लिए परेशान हैं । वहीं दूसरी तरफ नाले की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में सड़कों पर पानी लग जाता है । जिससे पढ़ने वालों बच्चों, महिलाओं और राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है । हनुमान मंदिर से लेकर शिवमन्दिर पोखरा तक नाला नहीं होने से खास कर जनता को परेशानी उठानी पड़ती है ।


सड़क की व्यवस्था भी अधिकांश जगहों पर जर्जर


पंचायत में अधिकांश सड़कों की हालत अच्छी नहीं है । 

गली में पक्कीकरण और नाला का निर्माण नहीं किया जा सका है । जिससे सड़क पर कीचड़ लग जाता है । परिणामत: वाहन चालक अक्सर फिसलकर गिर जाते हैं । सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है । 


शाम होते ही गांव में छा जाता है अंधेरा


पंचायत के सभी 13 वार्डों में स्ट्रीट लाइट की कोई व्यवस्था नहीं होने से शाम होते ही गांव में अंधेरा छा जाता है । जिससे रात में समय क्षेत्र में चोर उच्चकों का हौसला चरम पर है । रौशनी नहीं होने से सर्प दंश की आशंका बनी रहती है । विद्युत विभाग द्वारा विद्युत की आपूर्ति की भी जाती है तो वह पर्याप्त नहीं है । बच्चों के पढ़ने के टाइम में ही बिजली काट दी जाती है । 


शौचालय नहीं बनने से ग्रामीण बाहर में शौच करने को विवश

पंचायत में शौचालय निर्माण लगभग शून्य रहा है । जिससे क्षेत्र के लोग खुले में शौच करने को विवश हैं । महिलाओं को खासकर परेशानी झेलनी पड़ती है । ग्रामीण आशु सिन्हा ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि को सबसे पहले इसपर ध्यान देना चाहिए । 


इस मौके पर ओमप्रकाश सिंह, विजय पाल, बालिस्टर सिंह, रामधनी सिंह, रौनक कुमार, धनंजय सिंह, चिंता देवी, शांति देवी, कुंती देवी, गायत्री देवी, लालमती देवी, असिया देवी, पूर्व वार्ड सदस्य धर्म साह, वार्ड सदस्य शंभू साह, चंदन कुमार, अमित, नीरज सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ