टूर्नामेंट के पहले मैच में हाफिज खुर्शीद इलेवन की टीम ने केजीएन लाइन बाजार को 14 रन से दी शिकस्त
बड़हरिया (सिवान) : बड़हरिया प्रखंड के लकड़ी दरगाह के नुराहाता बंगला पर मैदान में शनिवार को श्री प्रीमियर लीग नुराहता के तत्वाधान में क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का शानदार आगाज किया गया । मैच का उद्घाटन बड़हरिया प्रखंड प्रमुख पति मिन्हाज उर्फ सल्लू ने फीता काटकर किया । इस दौरान लकड़ी के मुखिया संजय प्रसाद, सरपंच संतोष चौहान सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे । शनिवार को पहला उद्घाटन मैच केजीएन लाइन बाजार और हाफिज खुर्शीद इलेवन के बीच खेला गया । केजीएन लाइन बाजार ने टॉस जीतकर फिल्डिंग करने लिया फैसला लिया । बैटिंग करने उतरी हाफिज खुर्शीद इलेवन की टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 16 ओवर में कुल 197 रन बनाए । जवाब में उतरी केजीएन लाइन बाजार की टीम निर्धारित रन नहीं बना सकी और 14 रन से मैच गंवा दी । आयोजनकर्ता इरफान अली सैफी, सजिवुल्लाह सैफी और लडन सैफी के निर्देशन में मैच का आयोजन किया जा रहा है । मैच के दौरान अंपायर अतिकुर रहमान, सोनू अली और कॉमेंटेटर सरवर खान ने अपना भूमिका निभाई । हाफिज खुर्शीद इलेवन टीम के कैप्टन जाने आलम को उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया । आलम ने अपने टीम के लिए 30 रन बनाए और 3 विकेट लिए । ज्ञात हो कि रविवार को दो मैच कराए जाएंगे । पहला कुशीनगर यूपी बनाम हबीबपुर और दूसरा अनुराग इलेवन बनाम अरमान इलेवन मीरगंज के बीच खेला जाएगा ।
0 टिप्पणियाँ