बड़हरिया में धूमधाम से मनाया गया 73 वां गणतंत्र दिवस
बड़हरिया (सिवान) : बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय में 73 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया । प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून, थाना परिसर में थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, बीआरसी कार्यालय में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवशंकर झां, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सक प्रभात कुमार, मनरेगा कार्यालय में मनरेगा प्रभारी, वहीं केनरा बैंक, ग्रामीण बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया सहित तमाम सरकारी कार्यालयों में गणतंत्र दिवस पर झंडोतोलन किया गया और यह राष्ट्रीय त्यौहार मनाया गया । इस दौरान लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया । गणतंत्र दिवस के इस पावन मौके पर प्रखंडवासी देशभक्ति से ओत प्रोत दिखे । राष्ट्रीय त्यौहार के इस मौके पर लोग देशभक्ति गाने गुनगुनाते दिखे । वतन पर मरने वाले शहीदों को याद किया गया और देश में अमन चैन की ईश्वर से कामना की गई । भारत माता की जय, महात्मा गांधी अमर रहे, नेता जी सुभाष चंद्र बोस अमर रहे, भगत सिंह अमर रहे, डॉ राजेंद्र प्रसाद अमर रहे आदि नारों से पूरा माहौल गूंज उठा । मौके पर उपस्थित बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, सीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव सहित तमाम पदाधिकारी गण मौजूद रहे । क्षेत्र संख्या 18 के पूर्व जिला पार्षद जुल्फेकार अहमद उर्फ मिठू बाबू, पूर्व जिला परिषद सदस्य सेराज सोनू, पूर्व प्रखंड प्रमुख पति प्रदीप सिंह, कांग्रेसी नेता शमीम अहमद, बच्चा सिंह, पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद, सुनील कुमार, नसीम अख्तर, हरजीत मांझी, मुखिया अध्यक्ष पति जीवनारायण यादव, सरपंच अध्यक्ष झगरू चौधरी एवं प्रखंड के तमाम अधिकारी व जनप्रतिनिधि गण शामिल थे ।
0 टिप्पणियाँ