सिवान : जिले में आज दिनांक 11.01.2022 को जिला पदाधिकारी, सिवान द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन एम्बुलेंस योजना की प्रगति की समीक्षा की गयी । जिला पदाधिकारी द्वारा उक्त योजना में प्रगति लाने के उद्देश्य से अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को संयुक्त रूप से प्रखंडों में जाकर इस योजना की समीक्षा करने एवं संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया । प्रखंडों में आयोजित किए जाने वाले बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी अपनी टीम के साथ एवं संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी तथा जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, सिवान भाग लेंगे और योजना के लाभुकों और स्थानीय बैंक (जहां लाभुक ऋण स्वीकृत कराना चाहते हैं) के संबंधित पदाधिकारी के साथ समीक्षा करेंगे एवं मामलों को निष्पादित करेंगे । योजना में प्रगति नहीं हो पाने के लिए जिम्मेदार बैंक पदाधिकारियों /कर्मियों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु जिला पदाधिकारी को प्रतिवेदन समर्पित करेंगे । जिला पदाधिकारी द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी, सिवान को निर्देशित किया गया कि उक्त योजना के वैसे लाभार्थियों के बदले दूसरे लाभूकों का चयन अविलम्ब करायेंगे जो अब एम्बुलेंस लेने के इच्छुक नहीं है । इस बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी एवं सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ