SiwanNews : बिहार राज्य के शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन से मिले फैजान सरकार


बिहार राज्य के शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन से मिले फैजान सरकार 

मदरसे की समस्या से कराया अवगत

सिवान : जिले के लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता फैजान सरकार ने बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन एवं जदयू के वरिष्ठ नेता जनाब इरशाद अली आज़ाद से उनके आवास पर मुलाकात कर मदरसा जमिरीया रिजवीया की समस्या से अवगत कराया । उन्होंने बताया यह मदरसा 1987 में स्थापित हुआ, जिसका रजिस्टर्ड न. 229AFF है और उसमें वस्तनिया तक के वर्ग हैं लेकिन न ही उसमें कोई स्टाफ हैं और न ही सरकार की ही ध्यान है, जबकि बिहार सरकार अल्पसंख्यकों और मदरसों के लिए बहुत सारे योजनाएं चला रही है, लेकिन मदरसा बोर्ड के वर्तमान चेयरमैन की लापरवाही से मदरसा के स्टाफ का अभी तक न ही वेतन शुरू है न ही इसकी तरक्की । उन्होंने बताया उसके बाद स्थापित कई मदरसे बिहार में हैं जिसकी स्थिति काफी अच्छी है लेकिन मदरसा जमिरीया रिजवीया अपने विकास के लिए तरस रहा है । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ