Barharia/Siwan : बड़हरिया में भाकपा माले का एक दिवसीय धरना, बिजली बिल 2020 वापस लेने की उठाई मांग


बड़हरिया में भाकपा माले का एक दिवसीय धरना, बिजली बिल 2020 वापस लेने की उठाई मांग

राशन-किरासन, मनरेगा और जमीन आदि के सवाल पर जमकर बरसे कार्यकर्ता 

बड़हरिया (सिवान) : बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को भाकपा माले के नेता एवं पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बिजली बिल 2020 की वापसी, राशन-किरासन, मनरेगा और जमीन आदि मुद्दों पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया । इस दौरान बिजली बिल समस्या, राशन-किरासन, मनरेगा और जमीन आदि के सवाल पर सरकार के खिलाफ भाकपा माले कार्यकर्ता जमकर बरसे । साथ ही बड़हरिया प्रखंड के मनरेगा ऑफिस में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की मांग की । इस मौके पर पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने कहा कि सरकार बिजली बिल 2020 वापस ले, मजदूरों को मनरेगा में काम दे और प्रतिदिन 500 रुपए मजदूरी दे । उन्होंने कहा कि सरकार सुनिश्चित करे कि सभी गरीबों को सही ढंग से राशन किरासन वितरित हो सके । सभी गरीबों को प्रधानमंत्री आवास मुहैया कराए । सामाजिक सुरक्षा पेंशन दे और बंद पेंशन को पुनः चालू करें । सरकार सभी भूमिहीनों को 3 डिसमिल जमीन उपलब्ध करावे, किसानों की समस्या पर तुरंत अमल करें । खाद बीज समय से उपलब्ध करावे और बिहार के प्रत्येक प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, मनरेगा ऑफिस में भारी भ्रष्टाचार पर लगाम लगावे । अन्यथा अपनी गद्दी छोड़ दे । माले नेता अमरनाथ यादव ने सुशासन बाबू नीतीश कुमार पर बिहार में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधा । धरना में उपस्थित पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, रामाशंकर चौरसिया, कुंती देवी, गुड्डू मिश्रा, मैनुद्दीन अंसारी, ग्यासुद्दीन शाह, युवा नेता धर्मेंद्र यादव, संजय यादव, गुड्डी देवी, मदीना अंसारी सहित सैकड़ों भाकपा माले के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ