Barharia/Siwan : बिजली कंपनी ने जामो सेक्शन में गुल की 242 घरों की बिजली


बिजली कंपनी ने जामो सेक्शन में गुल की 242 घरों की बिजली

अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करने पर प्राथमिकी दर्ज कर होगी कार्रवाई

बड़हरिया (सिवान) : बड़हरिया प्रखंड के जामो सेक्शन के विभिन्न गांवों में कनीय विद्युत अभियंता विकास चतुर्वेदी के नेतृत्व में दर्जनों गांव में बिजली डिस्कनेक्शन अभियान चलाया गया । इस अभियान में कनीय अभियंता समेत मानव बल प्रभुनाथ चौधरी, अफजल अहमद, कमलेश कुमार, जुगेश साह, हरेराम यादव (सुपरवाइजर ईएमडीईई), अंकित श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार, धर्मेन्द्र कुमार पांडेय (एमआरसी) मौजूद थे । अभियान के तहत बिजली बिल बकाया को लेकर 242 घरों का बिजली कनेक्शन काटा गया । इसके अलावा प्रखंड में एक वर्ष से अधिक दिनों से बिजली बिल बकाया रहने के कारण उपभोक्ताओं का बिजली का डिस्कनेशन किया गया । जेई विकास चतुर्वेदी ने बताया कि बिजली कंपनी के दिशा निर्देश में प्रखंड के तमाम गावों में डिस्कनेक्शन अभियान चलाया जा रहा है । जिसमें प्रखंड के आधा दर्जन गांव जिसमें सदरपुर, बालापुर, नवलपुर, दीनदयालपुर, हदोबारा, रामपुर, सिकंदरपुर सहित अन्य गावों में बिजली डिस्कनेक्शन अभियान के तहत उन उपभोक्ताओं का बिजली का कनेक्शन काट दिया गया जो नोटिस देने के बाद भी बिजली का बिल जमा नहीं किए थे । जिसमें जामो सेक्शन के बुआभुवन मांझी 13339 रु, प्रभवति मांझी 11922, चन्द्रवती देवी 14494, रमेश चंद्र मांझी 12098, शर्मा मांझी 16567, आनंद मांझी, अनिरुद्ध यादव, बचिया देवी आदि प्रखंड के गावों से कुल 242 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन को काट दिया गया । वहीं 180 ऐसे उपभोक्ता हैं जिन्हें बिजली का बिल 15 दिन में जमा करने का नोटिस दिया गया है । जेई विकास चतुर्वेदी ने बताया कि समय से जो उपभोक्ता बिजली का बिल जमा नहीं करेंगे उनका विद्युत कनेक्शन काट दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि सभी पंचायतो में बकायेदार उपभोक्ताओं को चिन्हित करके बिजली काटने का काम चल रहा है । इस दौरान कोई भी अवैध तरीके से बिजली जलाने में पकड़ा जाएगा तो कनेक्शन काटने के साथ-साथ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ