Barharia/Siwan : बड़हरिया में गुरुवार को बिजली कंपनी ने गुल की 40 घरों की बिजली


बड़हरिया में गुरुवार को बिजली कंपनी ने गुल की 40 घरों की बिजली
बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड के जेई पंकज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित करके दर्जनों गांव में बिजली डिस्कनेक्शन अभियान चलाया गया । जिसमें पकवलिया, सावना, सुंदरपुर, हाथीगाई, कैलगढ़ आदि गांव में राजस्व वसूली अभियान के तहत बिजली बिल बकाया को लेकर 40 घरों का बिजली का कनेक्शन काटा गया । जिन उपभोक्ताओं द्वारा पिछले 6 महीनों से लेकर 1 साल के बीच में अपना बिल जमा नहीं किया गया है उन उपभोक्ताओं का लाइन काट दिया जा रहा है । आज रामाधार चौधरी, दिनेश सिंह, कन्हैया सिंह, शेखर सिंह, रामविचार चौधरी आदि उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेद कर दिया गया और 150 उपभोक्ताओं को 15 दिनों का नोटिस दिया गया ताकि वह अपना बिल इस अवधी में जमा कर दें ।

बिजली चोरी में एक पर दर्ज हुई प्राथमिकी
बड़हरिया प्रखंड के जामो सेक्शन के कनीय विद्युत अभियंता विकास चतुर्वेदी द्वारा गुरुवार को छापेमारी कर बिजली चोरी के विरुद्ध एक पर बड़हरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । विकास चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के आदेशानुसार टीम गठित करके राजस्व वसुली का काम किया जा रहा है जाँच के क्रम में बिजली विभाग की टीम जब बीबी के बंगरा गांव पहुंची तो वहाँ के फ़ाज़दूल हुसैन पिता याकूब जिनका बकया 22846 रुपया बाकी रहने के कारण उनका विद्युत विच्छेद 21/09/2021 को किया गया था किंतु उनके द्वारा बिना पैसा जमा किये टोका फँसा कर बिजली चोरी की जा रही थी, जिसमें विभाग को 14136 रुपया के राजस्व की क्षति पहुंचाई गई है । साथ ही साथ विभाग के कर्मचारियों पर इनके द्वारा आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर के सरकारी कार्य में बाधा डालने की कोशिश की गई । जांच के दौरान कनीय विद्युत अभियंता बड़हरिया पंकज कुमार तथा इनके मानव बल शामिल थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ