Barharia/Siwan : जमीनी विवाद मामले में 55 वर्षीय वृद्ध को मारी गोली


जमीनी विवाद मामले में 55 वर्षीय वृद्ध को मारी गोली

बड़हरिया (सिवान) : थाना क्षेत्र के शाही तकिया लकड़ी टोला में विरोधियों द्वारा एक 55 वर्षीय वृद्ध को गोली मारकर बुरी तरह घायल कर देने की खबर है । बताया जाता है कि शनिवार शाम जमीनी विवाद में विरोधियों ने लकड़ी गांव निवासी हस्बुल्लाह के कमर में गोली मार दी, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए । घायल हस्बुल्लाह के चचेरे भाई सनाउल्लाह के अनुसार हस्बुल्लाह मजदूरी का काम करते हैं । जो शनिवार शाम मजदूरी कर अपने घर आ रहे थे । इसी क्रम में मौका पाकर तीन चार की संख्या में उनके विरोधियों ने उनपर गोली चला दी, जिनसे एक साल पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा था । गोली हस्बुल्लाह के कमर में लग गई जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए । जिसके बाद इलाज हेतु उन्हें सदर अस्पताल भेज दिया गया । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ